
छिपादोहर प्रखंड क्षेत्र के जुरूहार स्थित पंचफेड़ी मैदान में नवयुवक संघ द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन बड़े धूमधाम और जोश के साथ हुआ। फाइनल मुकाबले और पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विधायक पुत्र एवं युथ कांग्रेस स्टेट कोऑर्डिनेटर विजय बहादुर सिंह उपस्थित रहे। उनके साथ अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नसीम अंसारी, विधायक प्रतिनिधि प्रेम कुमार सिंह उर्फ पिंटू और थाना प्रभारी यकीन अंसारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
टूर्नामेंट में क्षेत्र के विभिन्न गांवों की टीमों ने हिस्सा लिया और शानदार खेल प्रदर्शन से दर्शकों को रोमांचित किया। विजेता टीमों को आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया, जिन्हें मुख्य अतिथि ने अपने कर-कमलों से प्रदान किया।
विजय बहादुर सिंह ने युवाओं को खेल को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने की प्रेरणा देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के आयोजन युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा प्रदान करते हैं।
कार्यक्रम में मुखिया बेरोनिका कुजूर, रविन्द्र राम, निजाम अंसारी, नरेश सिंह, राजू प्रसाद, श्रवण प्रसाद, दिलीप सिंह और फादर संतोष एक्का (संत मरियम विद्यालय, छिपादोहर) सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
नवयुवक संघ जुरूहार की सराहनीय भूमिका से यह आयोजन सफल रहा। फाइनल मुकाबले के दौरान हजारों दर्शकों की मौजूदगी ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और खेल मैदान में उत्साह का माहौल बना रहा।