15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छिपादोहर थाना परिसर में थाना प्रभारी मो. यकीन अंसारी ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान पूरे परिसर में देशभक्ति का उत्साह और उल्लास झलक रहा था।
ध्वजारोहण के बाद थाना प्रभारी ने उपस्थित लोगों से परिचय प्राप्त किया और सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक दिन हमें स्वतंत्रता संग्राम के नायकों के बलिदान और संघर्ष की याद दिलाता है तथा हमें अपने कर्तव्यों के प्रति सजग और जिम्मेदार बनने की प्रेरणा देता है।
कार्यक्रम में निजाम अंसारी, राजू प्रसाद, भीमानंद गिरी, श्रवण सिंह, नंदू प्रसाद, शुशील कुमार, अशोक प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद सहित थाना के पुलिसकर्मी और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
(छिपादोहर से पंकज गिरि की रिपोर्ट)