हंटरगंज (चतरा):- जिले के हंटरगंज प्रखंड अंतर्गत नावाडीह पंचायत के सोहाद गांव स्थित हरिजन टोला में दर्जनों जरूरतमंद लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया गया। पंचायत समिति सदस्य धर्मेंद्र कुमार सिंह एवं अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि यह कम्बल चतरा सांसद कालीचरण सिंह के सौजन्य से उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा और सांसद की सोच है कि कड़ाके की ठंड में कम्बल के अभाव में कोई भी व्यक्ति ठंड की चपेट में न आए। शीतलहर को देखते हुए समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को ठंड से बचाने के लिए कम्बल उपलब्ध कराए जा रहे हैं, ताकि वे सुकून से रात बिता सकें।
उन्होंने आगे कहा कि सांसद द्वारा पूरे संसदीय क्षेत्र में जरूरतमंदों के बीच अच्छी गुणवत्ता के कम्बल वितरित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में इस पंचायत के सभी जरूरतमंदों को भी कम्बल उपलब्ध कराया जा रहा है।
कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. भीम प्रभाकर, शेखर सिंह, कारू भुइयां, बिट्टू भुइयां, कोमल रविदास, बैजंती देवी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।