
लेस्लीगंज थानाक्षेत्र के बोहिता पहाड़ पर झाड़ियों में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव बुरी तरह कुचला हुआ था, जिससे प्रतीत होता है कि युवक की हत्या करने के बाद आरोपियों ने उसके शरीर को पत्थरों से कुचलकर पहचान मिटाने की कोशिश की।
थानाप्रभारी उत्तम कुमार राय ने बताया कि शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है और पुलिस इसकी पहचान करने में जुटी है।
थानाप्रभारी ने यह भी बताया कि विशेष पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। वहीं, आसपास के इलाके में पूछताछ कर सुराग जुटाने का प्रयास जारी है। पुलिस हत्या की आशंका को देखते हुए मामले की गहन जांच कर रही है।