
एम.के. डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल डाल्टनगंज में नव नियुक्त प्राचार्या इंद्राणी चटर्जी का उत्साहपूर्वक स्वागत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की स्थानीय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी सतवीर सिंह राजा, विद्यालय की प्रबंधक किरण यादव, डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल रांची की सह-प्राचार्या नीरजा सहाय, विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य आलोक कुमार तथा वरिष्ठ शिक्षकों ने वैदिक परंपरा के अनुरूप तिलक एवं पुष्पगुच्छ अर्पित कर उनका अभिनंदन किया।
प्राचार्या इंद्राणी चटर्जी ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय परिवार द्वारा किए गए इस स्वागत से वे अभिभूत हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रतिस्पर्धा के युग में विद्यार्थियों को चहुंमुखी दृष्टिकोण अपनाने तथा तकनीकी विकास और प्रयोगों पर विशेष बल देने की आवश्यकता है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि विद्यार्थी न केवल बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं में भी सफलता प्राप्त कर विद्यालय और जिले का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि शिक्षकों और कर्मचारियों की योग्यता एवं क्षमता का पूर्ण उपयोग कर उन्हें उचित अवसर प्रदान करते हुए विद्यालय को निरंतर प्रगति के मार्ग पर अग्रसर किया जाएगा।
प्रभारी प्राचार्य आलोक कुमार ने कहा कि श्रीमती चटर्जी का शैक्षणिक एवं प्रशासनिक अनुभव विद्यालय के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा। उन्हें सी.बी.एस.ई. एवं नई शिक्षा नीति 2020 की नीतियों एवं उद्देश्यों की गहरी समझ है, जिसका प्रत्यक्ष लाभ छात्रों और शिक्षकों को मिलेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में विद्यालय सफलता के नए आयाम स्थापित करेगा।
इस अवसर पर विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती मीनाक्षीकरण, श्री रमाशंकर यादव सहित अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।