
औरंगाबाद शहर के राजन ममता ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन में 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को इंटर स्कूल डांस एवं क्विज़ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के लगभग दर्जनभर से अधिक स्कूलों के 200 से ज्यादा प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान की सचिव श्रीमती ममता सिंह, डायरेक्टर अंकित राज, प्राचार्य डॉ. अमित मिश्रा, लोक गायक टिंकू टाइगर, विभाशु मिश्रा, रौशन सिंह तथा निर्णायक मंडल के राकेश राव और रौशन शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।

महाविद्यालय के प्रबंधक अंकित राज ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवा प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करना है, क्योंकि औरंगाबाद में प्रतिभाशाली युवाओं की कोई कमी नहीं है। कार्यक्रम के संयोजक और प्राचार्य डॉ. अमित मिश्रा ने कहा कि इस प्रतियोगिता की तैयारी पिछले एक महीने से की जा रही थी।
डांस और क्विज़ में लगभग दस-दस प्रतिभागियों का चयन किया गया है, जो आगामी 15 अगस्त को फाइनल राउंड में हिस्सा लेंगे। चयनित प्रतिभागियों को सूचना दूरभाष के माध्यम से दी जाएगी।
सचिव ममता सिंह ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं के मानसिक और शारीरिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम के सफल संचालन में महाविद्यालय के शिक्षक राकेश चौहान, विकास कुमार, राकेश पांडेय, राहुल पांडेय, दीपक सिंह, नवीन सिंह, प्रकाश पांडेय, लव कुमार, निर्भय यादव, सुजीत कुमार एवं कार्यक्रम संचालक फरज़ाना और लक्की कुमारी का विशेष योगदान रहा।
चयनित प्रतिभागियों को आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में प्रतीक चिह्न और क्रमशः ₹3100, ₹2100 एवं ₹1100 की नकद राशि देकर सम्मानित किया जाएगा।