
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजन ममता ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन परिसर में क्विज़ एवं डांस प्रतियोगिता का भव्य ग्रैंड फिनाले आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के अध्यक्ष एवं पूर्व विधान परिषद सदस्य राजन सिंह, सचिव ममता सिंह, प्राचार्य डॉ. अमित मिश्रा तथा भाजपा जिलाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
अध्यक्ष राजन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि उनका उद्देश्य है कि जिले के बच्चे शिक्षा और प्रतिभा दोनों क्षेत्रों में हमेशा आगे रहें। सचिव ममता सिंह ने महिलाओं व बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपके शिक्षित होने से ही समाज प्रगति करेगा। वहीं, संस्थान के डायरेक्टर अंकित राज ने भविष्य में और भी कोर्स शुरू किए जाने की जानकारी दी।

कार्यक्रम संयोजक व प्राचार्य डॉ. अमित मिश्रा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से छात्रों की छिपी हुई प्रतिभा सामने आती है और यही शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य है।
प्रतियोगिता के परिणाम में डी.ए.वी. और केंद्रीय विद्यालय ने ग्रुप डांस में बाजी मारी, वहीं क्विज़ प्रतियोगिता में मिशन स्कूल के आदित्य कुमार प्रथम, हर्ष द्वितीय और गेट स्कूल के छात्र तृतीय स्थान पर रहे। केंद्रीय विद्यालय के छात्रों ने ग्रुप डांस व सोलो डांस दोनों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार हासिल किए। विजेता टीमों को क्रमशः प्रथम पुरस्कार 3100 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 2100 रुपये और तृतीय पुरस्कार 1100 रुपये नगद राशि तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

कार्यक्रम के एसोसिएट पार्टनर भारतीय सेवा दल के प्रमुख विभाशु मिश्र ने भी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। आयोजन समिति में राकेश कुमार, विकास कुमार, राहुल पांडेय, शुभम कुमार, दीपक सिंह, प्रकाश पांडेय, राकेश पांडेय आदि सक्रिय रूप से जुड़े रहे।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। अतिथियों ने संस्थान द्वारा शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक व शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देने की सराहना की।