
128 सालों के बाद ओलंपिक्स में क्रिकेट की वापसी हो रही है। इस आयोजन में मेन और विमेन से छह छह टीमें भाग लेंगी। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार यह मुकाबला टी 20 फॉर्मेट में होगा जिसमें कुल छह टीमें खेलेंगी। अंतराष्ट्रीय ओलंपिक कमिटी ने इस बात की पुष्टि की है।
2028 में अगला ओलिंपिक होना है जिसकी मेजबानी अमेरिका का लॉस एंजिल्स शहर करेगा। क्रिकेट की इस प्रतियोगिता में कुल 90 खिलाड़ी भाग लेंगे। आपको बता दें कि सन 1900 के बाद से ओलिंपिक में क्रिकेट का आयोजन बंद था जिसे अब फिर से शुरू किया जाएगा।
क्रिकेट उन पांच नए खेलों में से एक है जिन्हें लॉस एंजिल्स ओलंपिक में शामिल किया जाएगा, इसके साथ ही इसमें स्क्वैश, फ्लैग फुटबॉल, बेसबॉल/सॉफ्टबॉल और लैक्रोस भी शामिल हैं। ओलंपिक में क्रिकेट के लिए योग्यता और मानदंड अभी तय नहीं किए गए हैं। टेस्ट और वनडे प्रारूपों के विपरीत, टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट लगभग 100 देशों द्वारा खेला जाता है, जिससे योग्यता प्रक्रिया एक दिलचस्प चुनौती है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि मेजबान के रूप में, अमेरिका को टूर्नामेंट में सीधे प्रवेश मिल सकता है।
इस खबर के बाद सबकी निगाहें विराट कोहली और रोहित शर्मा पर टिकी हैं जिन्होंने पहले ही टी 20 से संन्यास ले लिया है। मगर संभावित है कि ओलम्पिक में खेलने के लिए ये दोनों ही संन्यास की घोषणा वापस ले सकते हैं।