
रांची। सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाली पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें शुभेंदु कुमार नामक यूजर ने दावा किया है कि उनकी गाड़ी में डीजल के साथ पानी भर दिया गया। उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि रात में करमटोली स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप से डीजल फुल कराया, सुबह जब वे अपनी बच्ची को स्कूल छोड़ने निकले, तभी गाड़ी अचानक रास्ते में बंद हो गई। किसी तरह गाड़ी को टो कराकर गैराज ले जाया गया, जहां टैंक से पानी निकलने की बात सामने आई। इसके बाद उन्होंने पेट्रोल पंप के मैनेजर और इंडियन ऑयल के फील्ड ऑफिसर से इसकी शिकायत की, लेकिन उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिला।

अधिकारियों का दावा: जांच में नहीं मिला पानी का सबूत
द मॉर्निंग प्रेस की टीम ने इस मामले में इंडियन ऑयल के ऋषभ गुप्ता से बात की। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि घटना की जांच की गई है, लेकिन पेट्रोल पंप के डीजल प्वाइंट पर पानी होने का कोई निशान नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल सेल करने वाली मशीनों में सेंसर लगे होते हैं, जो तेल में पानी की मौजूदगी पर तुरंत सप्लाई रोक देते हैं। इंडियन ऑयल के अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से इसकी जांच की जाती है।
पेट्रोल पंप प्रबंधन का बयान
पेट्रोल पंप के मैनेजर ने कहा कि उस दिन सैकड़ों गाड़ियों में डीजल भरा गया, लेकिन किसी और ने ऐसी शिकायत अभी तक नहीं की है। उन्होंने कहा कि आधुनिक मशीनों के कारण डीजल में पानी मिलाकर बेचना संभव नहीं है। उनका मानना है कि शिकायतकर्ता की गाड़ी में पानी किसी अन्य कारण से पहुंचा होगा।
इस पूरे प्रकरण पर भुक्तभोगी शुभेंदु कुमार का कहना है कि उनके पास जीप कंपस गाड़ी है जिसमें बिना नोजल लगाए हवा भी नहीं जा सकती ऐसे में बाहर से पानी घुसने का सवाल ही नहीं होता। उन्होंने बताया कि वे लगातार उसी पंप से डीजल भरवाते आ रहे हैं लेकिन ये समस्या इसी बार आई है।