
(रिपोर्ट – पंकज कुमार गिरी/ छिपादोहर)
लातेहार के पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के आदेश पर उग्रवादियों और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए बड़े पैमाने पर अभियान और छापेमारी चलाई जा रही थी। इसी क्रम में राजेश सिंह, कमांडेंट एसएसबी-32 बटालियन, और भरत राम, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बरवाडीह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। इस टीम ने लोहरदगा पुलिस के सहयोग से पेशरार थाना क्षेत्र में कई संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान कई सालों से फरार माओवादी दस्ते का सदस्य जगन लोहरा आखिरकार पकड़ा गया। उसकी पहचान जगन लोहरा, उम्र 30 वर्ष, पिता चुलवा लोहरा उर्फ फुलवा लोहरा, निवासी रोरद (करंज टोली), थाना पेशरार, जिला लोहरदगा के रूप में हुई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जगन लोहरा वर्ष 2020 के अप्रैल माह में छिपादोहर थाना क्षेत्र के रमनदाग जंगल में पूर्व माओवादी रीजनल कमांडर छोटू खेरवार और नकूल यादव के दस्ते तथा लातेहार पुलिस बल के बीच हुई मुठभेड़ में शामिल था। इसलिए पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी।
गिरफ्तारी में शामिल पदाधिकारियों में धीरज कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक सह थाना प्रभारी छिपादोहर रितेश कुमार राव, पुलिस अवर निरीक्षक छिपादोहर थाना इन्द्रजीत तिवारी, सहायक अवर निरीक्षक छिपादोहर थाना; IRB-04 SAT-137 सशस्त्र बल; पेशरार थाना सशस्त्र बल (लोहरदगा जिला) और SSB-32 बटालियन, किस्को पिकेट शामिल थे। जगन लोहरा के खिलाफ छिपादोहर थाना कांड संख्या 14/2020, दिनांक 03.04.2020, धारा 147, 148, 149, 307, 353, 387 आईपीसी, 27 आर्म्स एक्ट और 17 सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज है।