लेस्लीगंज (पलामू)/ झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले पांकी विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थियों को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाने के लिए सांसद कालीचरण सिंह ने एक विशेष पहल की। उन्होंने स्वयं सफल अभ्यर्थियों के घर जाकर उन्हें फूल-माला पहनाई, शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की लवली गुप्ता भी शामिल रहीं
सांसद कालीचरण सिंह आज तरहसी निवासी केशव कुमार (पिता नागेंद्र प्रसाद), ओरिया लेस्लीगंज निवासी उज्ज्वल कुमार (पिता दीपक मेहता) और जैतुखाड़ निवासी विवेक कुमार (पिता स्व. नन्हकू पासवान) के घर पहुंचे। उन्होंने कहा कि संसद सत्र चलने के कारण आने में विलंब हुआ, हालांकि सफलता की जानकारी मिलते ही उन्होंने सभी को बधाई संदेश भेजा था। सत्रावसान के बाद स्वयं आकर उन्हें सम्मानित करना अपना सौभाग्य मानते हैं।
सांसद ने कहा कि यह उपलब्धि अभ्यर्थियों की कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम है, जिसने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे चतरा जिले का नाम गौरवान्वित किया है। उन्होंने अभ्यर्थियों के माता-पिता और गुरुजनों को भी बधाई देते हुए कहा कि ऐसे होनहार युवा भविष्य में झारखंड और देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

इस मौके पर सांसद ने JPSC की तैयारी कर रहे अन्य युवाओं से निरंतर मेहनत और लक्ष्य के प्रति समर्पण बनाए रखने की अपील की। उन्होंने आश्वासन दिया कि शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बेहतर माहौल और संसाधन उपलब्ध कराने के प्रयास जारी रहेंगे।
कार्यक्रम में प्रकाश मेहता, साधु मांझी, शत्रुघ्न सिंह, ओमप्रकाश दुबे, चुनमुन पांडेय, सुनील कुशवाहा, कामेश यादव, वीरेंद्र मेहता, निर्मल मेहता सहित कई गणमान्य नागरिक और अभ्यर्थियों के परिजन मौजूद थे। सांसद की इस पहल की पूरे इलाके में सराहना हो रही है।