
(रिपोर्ट – जैलेश)
तरहसी (पलामू): आंगनबाड़ी केंद्र तरहसी पूर्वी वन की सहायिका रीता देवी ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) से जालसाजी कर 51 हजार रुपये की अवैध निकासी की शिकायत की है। इस संबंध में शनिवार दोपहर तीन बजे रीता देवी ने सीडीपीओ को आवेदन सौंपा है।
रीता देवी का आरोप है कि उनका और सेविका प्रभा देवी का पोषाहार के लिए एक संयुक्त खाता है। बावजूद इसके, सेविका ने सप्लायर शंभू प्रसाद के साथ मिलकर पंजाब नेशनल बैंक की अरका शाखा से 51 हजार रुपये निकाल लिए। रीता देवी के मुताबिक, उनसे वाउचर के नाम पर चेक बुक में साइन करवा लिया गया, और बैंकिंग जानकारी कम होने के कारण वह इस धोखाधड़ी को समझ नहीं पाईं। घटना की जानकारी बाद में होने पर उसने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
सहायिका ने सीडीपीओ से इस मामले की जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया है। उन्होंने इसकी प्रतिलिपि थाना प्रभारी और बैंक शाखा प्रबंधक को भी भेजी है।
वहीं, घटना के जवाब में सप्लायर शंभू प्रसाद ने बताया कि उनके द्वारा सात माह का पोषाहार सप्लाई किया गया था, जिसका भुगतान चेक पर सही तरीके से साइन लेकर लिया गया है।