
बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार शाम एक बड़े व्यवसायी एवं मगध हॉस्पिटल के मालिक, गोपाल खेम्का (Gopal Khemka) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वह भाजपा के नेता भी थे। यह घटना गांधी मैदान थाना क्षेत्र के पास हुई, जब वे अपने “ट्विन टावर” अपार्टमेंट के सामने कार से उतर रहे थे इसी दौरान बाइक सवार हमलावर ने उन पर ताबड़तोड़ गोली चलाई, जिससे गोपाल खेम्का की मौत हो गई।
घटनाक्रम और सुराग
- समय व स्थान 4 जुलाई, लगभग रात 11 बजे, पार्किंग स्थल के निकट
- हमलावर बाइक पर आए, गोली चलाकर तुरंत फरार हो गए
- सबूत के तौर पर पुलिस ने 1 गोली व एक गोली का खोल बरामद किया
- घटनास्थल के आसपास मौजूद सीसीटीवी कैमरों से जांच शुरू
- 2018 में उनके पुत्र गुंजन खेम्का की उसी तरह हत्या की गई थी
- स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) गठित, जिसका संचालन SP सिटी सेंट्रल कर रहें हैं।
- परिवार ने पुलिस की प्रतिक्रिया समय पर सवाल उठाया, आरोप लगाया गया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचने में देरी की।

इधर घटना के बाद पूरे बिहार से राजनेताओं की अलग अलग प्रक्रिया सामने आ रही है। पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने सरकार पर अपराधियों को सह देने का आरोप लगाया है। वारदात की जगह से गांधी मैदान थाना महज कुछ मीटर की दूरी पर है। पटना में इस तरह दिन दहाड़े गोली मारने की घटना से लोगों में असुरक्षा का माहौल है।

राजद नेता तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है कि, “बिहार में नरसंहार! सीवान में छह लोगों को गोली मारी गई! तीन की मौके पर ही मौत! एक अचेत मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है!”