
मध्य प्रदेश के मऊगंज से मन को विचलित करने वाली खबर सामने आई है जहां कुछ छात्रों ने मिलकर शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले महाविद्यालय को पूरी तरह बदनाम कर दिया है। इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें एक छात्र बियर की बोतल हिलाकर उससे शैंपेन की तरह झाग निकालने का प्रयास करता नजर आ रहा है।
मामला एमपी के हनुमना महाविद्यालय का है जो कि एक सरकारी कॉलेज है। यहां छात्रों ने क्लासरूम में ही बियर पार्टी कर ली। हैरानी की बात है कि लड़कों के साथ साथ इस पार्टी में लड़कियां भी उपस्थित नजर आ रही हैं। नवभारत टाइम्स में छपी खबर के अनुसार छात्रों ने इस दौरान प्रोफेसर को भी पार्टी ज्वाइन करने के लिए इनवाइट किया। केक के साथ बियर उछालते छात्र वीडियो में बहुत ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं और महाविद्यालय के अनुशासन को तार तार कर रहे हैं।
कॉलेज प्रशासन पर बड़ा सवाल, कारवाई की मांग
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने कॉलेज प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है साथ ही साथ कॉलेज में अनुशासन को लेकर भी लोग सवाल उठा रहे हैं।