
श्री केवल कृष्ण धाम, भास्करनगर (श्री राघव जन्मस्थल), ग्राम कुकही नयकाडीह में इस वर्ष भी श्री गुरु जी महाराज का 70वां जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर 28 अगस्त से 4 सितंबर 2025 तक श्रीमद् भागवत तत्व कथा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश से पधारे संत परमपूज्य परमश्रद्धेय श्री स्वामी राघवानन्द पुरी जी महाराज के मुखारबिंद से कथा का वाचन होगा। आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे कथा में शामिल होकर श्री गुरु जी महाराज के आशीर्वचन सुनें और अपने जीवन को सफल बनाएं।
विशेष कार्यक्रम के अंतर्गत 3 सितंबर को शाम 5:30 बजे से 7:30 बजे तक गुरु जी महाराज का जन्मोत्सव मनाया जाएगा।
कार्यक्रम की रूपरेखा इस प्रकार है—
* 28 अगस्त, सुबह 9:00 बजे से कलश यात्रा
* 28 अगस्त से 3 सितंबर तक, दोपहर 2:00 से 5:00 बजे तक कथा
* 4 सितंबर, सुबह 9:00 बजे से पूर्णाहुति, 11:00 बजे से आशीर्वचन और 12:00 बजे से श्री गुरु महाराज जी का लंगर भंडारा
इस कार्यक्रम की जानकारी प्रभास चैतन्य जी ने दी।