
रविवार को बरवाडीह अंचलाधिकारी लवकेश सिंह ने छिपादोहर क्षेत्र की खाद एवं बीज दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी दी कि किसानों के साथ किसी भी प्रकार की ठगी या कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सीओ ने निर्देश दिया कि सभी दुकानदार खाद और बीज निर्धारित दर पर ही उपलब्ध कराएं। यदि कोई दुकानदार ऊंचे दाम वसूलते हुए पकड़ा गया, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने यह भी आदेश दिया कि सभी दुकानों के बाहर रेट चार्ट और स्टॉक चार्ट स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किए जाएं, ताकि किसानों को कोई असुविधा न हो। इसके अलावा स्टॉक रजिस्टर का नियमित संधारण करने पर भी जोर दिया गया।
सीओ की इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया, वहीं किसानों ने प्रशासन की इस सख्ती का स्वागत किया।
(छिपादोहर से पंकज गिरी की रिपोर्ट)