
IAS की कोचिंग कराने अवध ओझा सर को आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की पटपड़गंज सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। अवध ओझा हाल ही में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। पटपड़गंज सीट पर मनीष सिसोदिया विधायक हैं लेकिन इस बार मनीष सिसोदिया की सीट को पटपड़गंज से बदलकर जंगपुरा कर दिया गया है। उम्मीदवारों की पहली और दूसरी सूची आम आदमी पार्टी ने जारी कर दी है। अवध ओझा मूल रूप से यूपी के गोंडा के रहने वाले हैं और फिलहाल दिल्ली में IAS की कोचिंग कराते हैं।
