
रविवार सुबह लातेहार जिला मुख्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक जंगली हाथी अचानक शहर में घुस आया। धरमपुर इलाके में हाथी की दस्तक से अफरा-तफरी मच गई। हालांकि पांच घंटे की कड़ी मशक्कत और पुलिस-वन विभाग के संयुक्त प्रयास के बाद हाथी को शहर से बाहर खदेड़ दिया गया। फिलहाल यह हाथी लातेहार सदर थाना क्षेत्र के तरवाडीह गांव के पास देखा जा रहा है।
महिला के घर की बाउंड्री तोड़ी
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुबह-सुबह धरमपुर क्षेत्र में हाथी के पहुंचते ही लोगों में भगदड़ मच गई। हाथी ने एक महिला के घर के बाहर बनी बाउंड्री को तोड़ डाला। जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथी को भगाने की कोशिश शुरू कर दी।
भीड़ बनी चुनौती, पुलिस ने किया कंट्रोल
हाथी जैसे-जैसे शहर में आगे बढ़ता गया, लोग उसे देखने जमा होने लगे। भारी भीड़ के चलते वन विभाग को हाथी को नियंत्रित करने में काफी परेशानी हुई। हाथी लातेहार पुलिस लाइन के पास पहुंचा और वहां भी एक घर की बाउंड्री को तोड़ दिया। आखिरकार पुलिस ने भीड़ को हटाया और हाथी को रेलवे ट्रैक के रास्ते तरवाडीह की ओर खदेड़ा गया।
वन विभाग की अपील – हाथी से दूरी बनाए रखें
इस घटना को लेकर लातेहार के वन क्षेत्र पदाधिकारी नंदकुमार महतो ने बताया कि हाथी संभवतः अपने झुंड से भटक गया है और शहर में आ गया। उन्होंने आम जनता से अपील की कि हाथी को उत्तेजित न करें और उससे दूर रहें। उन्होंने यह भी कहा कि हाथी को सुरक्षित जंगल क्षेत्र में ले जाने के प्रयास जारी हैं।
यह घटना न सिर्फ वन्यजीवों के मानवीय बस्तियों में घुसपैठ की समस्या को उजागर करती है, बल्कि इंसान और प्रकृति के बीच संतुलन बनाए रखने की अहमियत को भी रेखांकित करती है।**