लेस्लीगंज बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत पुलिस बल और अंचल प्रशासन ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 84 लोगों को अतिक्रमित स्थानों से हटाया। इस दौरान जेसीबी मशीन की मदद से कई अस्थायी और स्थायी दुकानों को तोड़ा गया। अभियान में लेस्लीगंज प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) और अंचल कर्मी भी मौजूद थे।
अंचलाधिकारी ने बताया कि बाजार क्षेत्र की जमीन पर कई लोगों ने दुकानें और मकान बनाकर अवैध कब्जा कर रखा है। ऐसे अतिक्रमणकारियों को पहले नोटिस भेजा जाएगा। यदि वे स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाते हैं और सकारात्मक जवाब नहीं देते हैं, तो अगली बार पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पुनः अतिक्रमण हटाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि शेष बचे अतिक्रमणकारियों को चिन्हित कर चरणबद्ध तरीके से कार्रवाई की जाएगी, ताकि बाजार क्षेत्र को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त किया जा सके।