
डालटनगंज–महुआडांड़ मुख्य मार्ग पर शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। छिपादोहर थाना क्षेत्र के केड़ गांव के पास एक तेज रफ्तार सोहसा बस ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल की पहचान छिपादोहर निवासी रामलाल ठाकुर के पुत्र संदीप ठाकुर (32) के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, संदीप ठाकुर अपनी निजी बाइक से डालटनगंज की ओर जा रहे थे। केड़ गांव स्थित शिव बेल के पास पहुंचते ही विपरीत दिशा से आ रही बस ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर की तीव्रता इतनी अधिक थी कि संदीप बाइक से उछलकर दूर जा गिरे और चेहरे एवं शरीर पर गंभीर चोटें आईं।
सूचना मिलते ही छिपादोहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस के जरिए घायल को बरवाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें डालटनगंज स्थित एमएमसीएच (MMCH) अस्पताल रेफर कर दिया।थाना प्रभारी यकीन अंसारी ने बताया कि पुलिस ने दुर्घटनास्थल से बस को जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
(छिपादोहर से पंकज गिरी की रिपोर्ट)