
नावाबाजार थाना क्षेत्र के राजदिरिया से एक अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ है। शव की स्थिति देखकर हत्या कर उसे फेंकने की आशंका जताई जा रही है।
मृतका की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। उसके एक पैर में जंजीर बंधी हुई थी, जबकि आंख, गला और चेहरे पर चोट के निशान भी पाए गए हैं।
स्थानीय लोगों ने सोमवार शाम करीब पांच बजे इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी संतोष यादव के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव मिलने के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं और आशंकाएं फैल गई हैं। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मृतका बालिग थी या नाबालिग।