नीलांबर–पीतांबरपुर प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लेस्लीगंज में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लेकर विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। कार्यक्रम का शुभारंभ चिकित्सा प्रभारी डॉ. राजीवरंजन, प्रशिक्षु आईएएस हिमांशु लाल, अंचलाधिकारी सुनील कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख सुनील कुमार पासवान एवं डॉ. शशि कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
स्वास्थ्य मेले में सामान्य चिकित्सा, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, आंखों की जांच, बाल स्वास्थ्य परीक्षण, टीकाकरण, परिवार नियोजन परामर्श, मोतियाबिंद जांच, दंत चिकित्सा, पोषण परामर्श, कुष्ठ एवं टीवी नियंत्रण, मलेरिया तथा त्वचा रोगों की जांच की गई। विभिन्न काउंटरों पर विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों की जांच कर उन्हें आवश्यक परामर्श एवं दवाइयां निःशुल्क उपलब्ध कराईं।
मेले में उपस्थित अतिथियों ने कहा कि इस प्रकार के स्वास्थ्य मेलों से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को एक ही स्थान पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलती हैं, जिससे समय पर बीमारियों की पहचान और उपचार संभव हो पाता है। उन्होंने इसे आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने की दिशा में एक सराहनीय पहल बताया।
इस दौरान जिला परिषद पूर्वी विजय राम ने आयोजन को लेकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने आरोप लगाया कि चिकित्सा प्रभारी द्वारा कार्यक्रम की जानकारी नहीं दी गई और उनके पहुंचने से पहले ही उद्घाटन कर दिया गया। वहीं, चिकित्सा प्रभारी डॉ. राजीवरंजन ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि कार्यक्रम की समय सहित सूचना सभी संबंधित लोगों को दी गई थी। उन्होंने कहा कि यदि कोई समय पर नहीं पहुंच पाया तो इसके लिए आयोजन समिति को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता।