मनोहरपुर में स्वास्थ्य मेला आयोजित, सांसद ने ग्रामीणों को किया स्वास्थ्य के प्रति जागरूक
मनोहरपुर: मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बुधवार को स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले की मुख्य अतिथि सिंहभूम की सांसद जोबा माझी रहीं। उन्होंने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद जोबा माझी ने कहा कि स्वस्थ शरीर मनुष्य की सबसे बड़ी पूंजी है। उन्होंने कहा कि मनोहरपुर प्रखंड क्षेत्र जंगल और पहाड़ों से घिरा होने के कारण यहां अंधविश्वास और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की कमी देखी जाती है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि बीमार पड़ने पर झाड़-फूंक में समय गंवाने के बजाय तुरंत चिकित्सक के पास जाएं, क्योंकि देरी होने से कई बार मरीज की स्थिति गंभीर हो जाती है।
स्थानीय लोगों की मांग पर सांसद ने छोटानागरा क्षेत्र के लिए एक एम्बुलेंस उपलब्ध कराने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यदि एम्बुलेंस का बेहतर ढंग से संचालन सुनिश्चित किया जाएगा, तो जल्द ही एम्बुलेंस की व्यवस्था कराई जाएगी।
सांसद ने मेले में लगे विभिन्न स्वास्थ्य स्टॉलों का निरीक्षण किया और वहां उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। इससे पूर्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने सांसद को शॉल ओढ़ाकर और पौधा भेंट कर सम्मानित किया।
स्वास्थ्य मेले में पहुंचे ग्रामीणों की विभागीय टीम द्वारा स्वास्थ्य जांच की गई और आवश्यकतानुसार उचित परामर्श एवं दवाइयां प्रदान की गईं। कार्यक्रम का संचालन यशवंत कटियार ने किया।
इस अवसर पर अंचल अधिकारी प्रदीप कुमार, जिला परिषद सदस्य जय प्रकाश महतो, उप प्रमुख दीपक एक्का, बंधना उरांव, मानुएल बेक, सीताराम गोप, मोहम्मद उमर, अजहर अली सहित स्वास्थ्य कर्मी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।