रांची- डाल्टनगंज एनएच स्थित मांडर टोल प्लाजा पर स्थिति तब बेकाबू हो गई जब टोल कर्मियों और पांकी से बीजेपी के विधायक शशि भूषण मेहता के बीच जोरदार बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते टोल कर्मियों ने विधायक शशि भूषण मेहता को घेर कर चिल्लाना शुरू कर दिया। हालांकि इस पूरे मामले पर विधायक का आरोप है कि उनकी गाड़ी को टोल प्लाजा पर रोक दिया गया जिसे पास नहीं करने दिया गया जिस वजह से फ्लाइट छूट गई। इसी बात से नाराज विधायक ने टोल कर्मियों को डांटना शुरू कर दिया और टोल कर्मी को गाली भी दी।
मुंह महक रहा है बाहर जाओ या गुटका खाकर आओ: टोल कर्मी
इस पूरे प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। पूरा वीडियो एक टोल कर्मी के द्वारा बनाया गया है जिसके आखिर में वह अपने सहयोगी को कहता नजर आ रहा है कि तुम यहां से जाओ तुम्हारा मुंह ग़मक रहा है या जाओ गुटका खाकर आओ। यहां यह साफ है कि टोल कर्मी शराब के नशे में ड्यूटी करते हैं और यात्रियों से बकझक करते हैं।
विधायक की भाषा गलत, टोल कर्मी को दी गाली
हालांकि पूरे वीडियो में यह देखा जा सकता है कि पांकी विधायक की भाषा एक बार मर्यादा से बाहर हो गई। उन्होंने एक टोल कर्मी को गली दे दी जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। इसी बीच एक टोल कर्मी ने विधायक पर आरोप लगाए हुए कहा कि विधायक जी ने ब्राह्मण लड़के को थप्पड़ मारा है जो गलत है जिसके जवाब में विधायक शशि भूषण मेहता ने कहा कि छाती में ब्राह्मण राजपूत लिखवाकर चलें। पांकी विधायक शशि भूषण मेहता ने टोल कर्मियों के इस रवैए के विरुद्ध धरना प्रदर्शन की बात कही है। जवाब में टोल कर्मियों ने उग्र तेवर में कहा है कि रोड पर काम कर रहें तो विधायक हमलोग को छोटा न समझें हमलोग भी पहुंच रखते हैं हम बजरंग दल में हैं प्रमाण के तौर पर टोल कर्मी ने व्हाट्स एप ग्रुप दिखाने की बात कही।
पुलिस के पहुंचने के बाद शांत हुआ मामला
मामला इस कदर आगे बढ़ गया कि आखिरकार पुलिस बुलानी पड़ी। स्थानीय पुलिस के आने के बाद मामले को शांत कराया गया। पुलिस के सामने ही टोल कर्मियों ने यह बात कह दी कि स्थानीय विधायक के अलावा किसी विधायक की गाड़ी को नहीं छोड़ा जाएगा। पुलिस ने मामले पर टोल कर्मियों को समझाते हुए कहा कि विधायक की काफिले में शामिल सभी गाड़ियों को छोड़ा जाए। नियम की बाद करें तो नियम कहता है कि विधायक की गाड़ी को राज्य के भीतर पहचान दिखाने पर टोल नहीं लिया जाएगा उन्हें जाने की इजाजत है।