जमशेदपुर: भारतीय रिज़र्व बैंक की स्वच्छ मुद्रा नीति के अंतर्गत बुधवार को बैंक ऑफ इंडिया, बिष्टुपुर, जमशेदपुर शाखा परिसर में सिक्का वितरण तथा कटे-फटे नोट विनिमय मेला का सफल आयोजन किया गया। इस मेले में आम नागरिकों को सिक्कों का वितरण किया गया तथा क्षतिग्रस्त एवं कटे-फटे नोटों का नियमानुसार विनिमय किया गया। इस मेले का उद्घाटन प्रेम रंजन प्रसाद सिंह, क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिज़र्व बैंक, रांची द्वारा किया गया। उद्घाटन के अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत एक विकसित राष्ट्र की ओर अग्रसर है और ऐसे में यह आवश्यक है कि देश में स्वच्छ एवं अच्छी गुणवत्ता वाली मुद्रा का प्रचलन हो। भारतीय रिज़र्व बैंक इसी दिशा में निरंतर प्रयासरत है।
उन्होंने आम नागरिकों को स्वच्छ मुद्रा के महत्व, नोटों एवं सिक्कों के सही उपयोग तथा उनके उचित रख-रखाव के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्राहकों एवं आम नागरिकों ने भाग लिया और सिक्के प्राप्त कर तथा कटे-फटे नोटों का विनिमय कर इस शिविर का लाभ उठाया।
यह मेला भारतीय रिज़र्व बैंक की स्वच्छ मुद्रा नीति के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य नागरिकों को अच्छी गुणवत्ता वाले करेंसी नोट एवं सिक्के उपलब्ध कराना है। इस अभियान के तहत खराब, गंदे एवं कटे-फटे नोटों को चलन से बाहर कर उनके स्थान पर नए नोट जारी किए जाते हैं, जिससे जालसाजी पर रोक लगती है और मुद्रा की उपयोग अवधि बढ़ती है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रेम रंजन प्रसाद सिंह, क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिज़र्व बैंक, रांची उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त श्री पंकज मिश्रा, आंचलिक प्रबंधक, बैंक ऑफ इंडिया जमशेदपुर, श्री अजित कान्त, उप आंचलिक प्रबंधक, श्री भूपेंद्र नारायण, उप आंचलिक प्रबंधक, श्री रवि कान्त चौधरी, मुख्य प्रबंधक, जमशेदपुर मुख्य शाखा, श्री संजीव कुमार चौधरी, अग्रणी जिला प्रबंधक, पूर्वी सिंहभूम तथा श्री श्यामपद दास, करेंसी चेस्ट अधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ बैंक अधिकारी एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।