जमशेदपुर : जुगसलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे फाटक के समीप शुक्रवार देर रात हुए सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान आदित्यपुर कॉलोनी रोड नंबर 7 निवासी कृष (लगभग 19 वर्ष) और अभय (लगभग 26 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों युवक अपने दोस्तों के साथ पार्टी मनाने निकले थे, लेकिन लौटते समय उनकी जिंदगी एक भयावह हादसे में थम गई।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात करीब 10 बजे के आसपास कृष और अभय अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान जुगसलाई रेलवे फाटक के पास उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और तेज रफ्तार में फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई और लोग तुरंत उनकी मदद के लिए दौड़े।
इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही जुगसलाई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को एंबुलेंस की मदद से एमजीएम अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर घर पहुंचते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि अभय अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था, जिसकी मौत से परिवार पूरी तरह टूट गया है। वहीं कृष के परिजन भी बेटे की अचानक हुई मौत से बदहवास हैं और बुरे हाल में अस्पताल परिसर में रोते-बिलखते दिखे।
फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और नियंत्रण खोने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।