जमशेदपुर. जवाहर नगर 17 नंबर स्थित लोकप्रिय रेस्टोरेंट द हिल्टन बावर्ची ने अपने सफल संचालन के तीन वर्ष पूरे कर लिए. इस अवसर पर रेस्टोरेंट परिसर में केक काटकर स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.रेस्टोरेंट के संस्थापक मोहम्मद आफताब आलम, जो पिछले 20 वर्षों से सऊदी अरब में एक इंजीनियर के रूप में कार्यरत हैं, ने जमशेदपुर में अपनी 10 वर्षों की कमाई लगाकर इस रेस्टोरेंट की शुरुआत की थी. उन्होंने 24 दिसंबर 2022 को द हिल्टन बावर्ची की नींव रखी थी, जिसने बीते तीन वर्षों में न केवल स्थानीय लोगों बल्कि पूरे मानगो क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है.
स्थापना दिवस के मौके पर पहुंचे ग्राहकों और शुभचिंतकों ने रेस्टोरेंट के स्वाद की जमकर सराहना की. लोगों का कहना है कि यहां मिलने वाले वेज और नॉनवेज दोनों तरह के व्यंजन बेहतरीन स्वाद और क्वालिटी के लिए जाने जाते हैं. रेस्टोरेंट में साफ-सुथरे और हाइजीनिक वातावरण में भोजन परोसा जाता है, जो इसकी सबसे बड़ी खासियतों में से एक है.
द हिल्टन बावर्ची में ऑनलाइन ऑर्डर की सुविधा भी उपलब्ध है. यह रेस्टोरेंट आकाश इंडिया कांप्लेक्स में है जो कि 17 नंबर मानगो से पारडीह जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित है. तीन साल में मिली इस सफलता ने इसे मानगो क्षेत्र के भरोसेमंद और पसंदीदा रेस्टोरेंट्स की सूची में शामिल कर दिया है.