बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू दास की हत्या को लेकर भारत के हिंदू समाज में गहरा आक्रोश व्याप्त है। इसी के तहत गुरुवार को जमशेदपुर में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित कई हिंदू धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों ने साकची भगवा चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया और बांग्लादेश सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस तथा जमात-ए-इस्लामी का पुतला दहन किया।
विहिप बजरंगदल के जिलाध्यक्ष अजय गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में हिंदू जागरण मंच, भूतपूर्व सैनिक परिषद, हिंदू पीठ, युवा मोर्चा, एबीवीपी समेत अनेक संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यकर्ताओं ने साकची जुबली पार्क गेट से लेकर साकची गोलचक्कर स्थित भगवा चौक तक आक्रोश मार्च निकाला। मार्च के दौरान बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों के खिलाफ नारेबाजी की गई और दीपू दास को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर विहिप सिंहभूम विभाग मंत्री अरुण सिंह ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है और यह मामला अब अंतरराष्ट्रीय स्तर का विषय बन चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत-विरोधी और आतंकवाद समर्थित ताकतों के इशारे पर बांग्लादेश में जमात-ए-इस्लामी जैसे कट्टरपंथी संगठन हिंदुओं के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने भारत सरकार से मांग की कि बांग्लादेशियों को भारत से बाहर निकाला जाए तथा कड़ी आर्थिक और सैन्य कार्रवाई की जाए।
अरुण सिंह ने यह भी कहा कि वर्तमान सरकार को हिंदू हितों की रक्षा के लिए चुना गया है, ऐसे में भारत सहित दुनिया भर के हिंदुओं की सुरक्षा करना भारत सरकार का कर्तव्य है। यदि सरकार इसमें विफल रहती है, तो विहिप पूरे विश्व के हिंदुओं को एकजुट कर स्वयं संघर्ष का रास्ता अपनाएगी।
प्रदर्शन में विहिप-बजरंगदल से देवेंद्र गुप्ता, जनार्दन पांडेय, अवतार सिंह गांधी, अवतार सिंह परमार, चंद्रिका भगत, उत्तम कुमार दास, चंदन दास, दीपक बजरंगी, प्रवीण सिंह, सविता सिंह, ज्योत्सना सरकार, अर्चना सिंह, जितेंद्र प्रमाणिक, दीपक वर्मा, आकाश राज, आयुष कुमार सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वहीं हिंदू जागरण मंच से बलबीर मंडल, भूतपूर्व सैनिक परिषद, हिंदू पीठ से दिलजय बोस और सोमनाथ सिंह तथा युवा मोर्चा से सुशील सिंह और प्रकाश दूबे समेत सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन में भाग लिया।