जमशेदपुर। के प्रदेश सचिव पद पर पुनः निर्वाचित होने पर नौशाद आलम ने सहयोग देने वाले सभी युवाओं के प्रति हृदय से आभार और धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि युवाओं के विश्वास, सहयोग और स्नेह के कारण ही उन्हें यह जिम्मेदारी एक बार फिर सौंपी गई है।
नौशाद आलम ने पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष परविंदर सिंह द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय में किए गए भव्य स्वागत के लिए भी आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व और कार्यकर्ताओं का निरंतर स्नेह उन्हें जनसेवा के लिए प्रेरित करता है।
प्रदेश सचिव ने कहा कि वे संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत करने, युवाओं की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ उठाने तथा कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि सभी के सामूहिक प्रयासों से युवा कांग्रेस आने वाले समय में और अधिक सशक्त, संगठित और प्रभावी भूमिका निभाएगी।