रिपोर्ट:नंद किशोर मंडल, पाकुड़
सिमलोंग थाना क्षेत्र के कुटलो गांव के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़ी एक ट्रैक्टर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर सवार दोनों युवकों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
मृतक दोनों युवक दरादर गांव के निवासी बताए जा रहे हैं, जो धमनी बाजार से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान यह भीषण हादसा हो गया। दुर्घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही सिमलोंग थाना प्रभारी अरविंद राय बिना देर किए दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल को सुरक्षित कराया, शवों को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू की और यातायात व्यवस्था को भी सुचारू कराया।
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इस हृदयविदारक हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर है, वहीं मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।