रिपोर्ट- जैलेश
पांकी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नकली अंग्रेजी शराब के एक बड़े तस्करी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब, स्प्रिट, रसायन, नकली रैपर और पैकिंग सामग्री जब्त की है। लेस्लीगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (डीएसपी) मनोज कुमार झा ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी।

डीएसपी झा ने बताया कि 9 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि सालमदिरी से पांकी होते हुए एक सफेद XL6 कार के माध्यम से शराब की बड़ी खेप बिहार भेजी जा रही है। जानकारी के आधार पर दो छापामारी टीम गठित की गईं। पांकी–बलियारी मोड़ के पास संदिग्ध वाहन को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें 28 पेटी रम बरामद की गई। वाहन में सवार दो आरोपियों आरिफ़ अंसारी उर्फ गाडेन और एजाज़ आलम को मौके पर गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि शराब सालमदिरी (ऐनवा–मैनवा) के जंगल में चल रही अवैध फैक्ट्री में तैयार की गई थी तथा वे इसे बिहार ले जा रहे थे। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि इस रूट से पहले भी कई बार शराब की तस्करी की जा चुकी है।
दोनों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने रातों-रात सालमदिरी जंगल में छापेमारी की। वहां नकली शराब निर्माण का पूरा अवैध सेटअप मिला, जहां से दो और आरोपियों राहुल प्रसाद और सुनील प्रसाद को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बड़ी संख्या में खाली और भरी बोतलें, विभिन्न ब्रांडों के नकली लेबल, स्प्रिट, रसायन, शराब बनाने के उपकरण, दो वाहन और चार मोबाइल फोन जब्त किए।
डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार राहुल प्रसाद के खिलाफ मनिका, बालूमाथ और हरिहरगंज थाना क्षेत्रों में नकली शराब सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं। वहीं, सुनील प्रसाद का भी नावाजयपुर थाना में आपराधिक इतिहास रहा है।
चारों आरोपियों के खिलाफ पांकी थाना कांड संख्या 153/2025 के तहत BNS की प्रासंगिक धाराओं एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
पुलिस ने स्पष्ट किया कि जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती के साथ जारी रहेगा।