रिपोर्ट: नंद किशोर मंडल, पाकुड़
हिरणपुर थाना क्षेत्र के बेलपहाड़ी खदान विवाद मामले में पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। 26 अक्टूबर को ग्रामीणों और खदान मालिक अजहर इस्लाम के बीच हुए मारपीट प्रकरण से जुड़े कांड संख्या 105/25 में कार्रवाई करते हुए हिरणपुर थाना पुलिस ने एक और अभियुक्त को दबोच लिया है।
जांच के क्रम में पुलिस ने क्रशर कार्यालय के कर्मी जानकीनगर निवासी नास्तारुल शेख को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि घटना में उसकी सक्रिय संलिप्तता के स्पष्ट प्रमाण मिले हैं।
थाना प्रभारी की सराहनीय नेतृत्व क्षमता चर्चा में
इस पूरे प्रकरण में थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह की तत्परता और कड़े नेतृत्व की विशेष सराहना की जा रही है। उन्होंने लगातार मामले की मॉनिटरिंग की और विवाद की गंभीरता को देखते हुए किसी भी आरोपी को बख्शने के मूड में नहीं दिखे। स्थानीय लोग भी थाना प्रभारी की कार्रवाई को सराहते हुए कह रहे हैं कि इस तरह की त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई से कानून का भरोसा और मजबूत होता है।
हिरणपुर पुलिस का कहना है कि इस मामले में आगे भी और कई बिंदुओं पर जांच जारी है, तथा अन्य दोषियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।