नीलाम्बर-पिताम्बरपुरः झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित टाउन हॉल में भव्य समारोह आयोजित किया गया, जिसमें शिक्षा, कला, संस्कृति, खेल और रचनात्मक विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिले के टॉप 5 मेधावी छात्रों में से +2 आरके हाई स्कूल लेस्लीगंज के दो विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया।
आयुष तिवारी ने एकल गायन में तथा काजल कश्यप ने निबंध लेखन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर जिले में स्थान प्राप्त किया। दोनों छात्रों को उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया गया।
इसके अलावा मध्य विद्यालय लेस्लीगंज के विद्यार्थियों ने भी अपनी प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया।
- पायल कुमारी – भाषण
- अनमोल सोनी – पेंटिंग
- अर्चना कुमारी – शिव तांडव नृत्य
इन तीनों छात्रों को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मंच पर सम्मानित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने मेधावी छात्रों को प्रमाण पत्र, मेडल और स्मृति चिन्ह प्रदान किए। उन्होंने कहा—
“झारखंड की नई पीढ़ी अपनी प्रतिभा, परिश्रम और अनुशासन से राज्य का गौरव बढ़ा रही है। इन बच्चों की उपलब्धियां आने वाले समय में झारखंड को नई पहचान देंगी।”
कार्यक्रम के दौरान प्रतिभावान बच्चों के उत्साह और अभिभावकों के गर्व से समारोह का माहौल उत्साहपूर्ण बना रहा।