एम.के. डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, डालटनगंज में 15 नवंबर 2025 को धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के रूप में उत्साहपूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती इंद्राणी चटर्जी ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पित कर किया। प्रार्थना सभा पूरी तरह से बिरसा मुंडा के जीवन, उनके संघर्ष और योगदान को समर्पित थी।
कक्षा 6 ‘ब’ के छात्र श्रेयांस ने प्रश्नोत्तरी तथा आराध्या सोनी और सौम्या पांडे ने भाषण के माध्यम से भगवान बिरसा मुंडा के प्रेरक जीवन पर प्रकाश डाला।
जनजातीय गौरव पखवाड़ा के अंतर्गत विद्यालय में अनेक गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें आदिवासी नृत्य, स्वतंत्रता संग्राम के आदिवासी नायक परिचय, रेत पर उकेरा गया बिरसा मुंडा का चित्र, सोहराइ भित्ति चित्र लेखन, जनजातीय योगदान पर सेमिनार, निबंध लेखन एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता शामिल थीं। साथ ही स्वतंत्रता आंदोलन में आदिवासियों की भूमिका को रेखांकित करते हुए एक प्रभावी नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया, जिसका निर्देशन शिक्षक श्री विद्या वैभव भारद्वाज और श्री कन्हैया राय ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य श्रीमती इंद्राणी चटर्जी ने कहा कि बिरसा मुंडा जी ने अपने मात्र 25 वर्ष के जीवन में अद्वितीय नेतृत्व, साहस और जनसेवा का परिचय दिया। उलगुलान आंदोलन के माध्यम से उन्होंने आदिवासी समाज में नई चेतना और ऊर्जा का संचार किया। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे बिरसा मुंडा की विरासत को आगे बढ़ाएँ और समाज व राष्ट्र के विकास में सक्रिय योगदान दें, यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
कार्यक्रम में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री सी.एस. पांडे, श्री नीरज श्रीवास्तव, श्री ए.के. पांडे, श्री कन्हैया राय सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका श्रीमती मौसमी घोष ने किया।