दिल्ली के लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के नज़दीक सोमवार शाम को एक कार धमाका हुआ जिसमें कई लोग घायल हुए हैं. साथ ही इस घटना में अब तक आठ लोगों की मौत होने की भी ख़बर है.
दिल्ली के पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने मीडिया को इस घटना में मौतों की पुष्टि भी की है. हालांकि इसमें उन्होंने मौतों के आंकड़ों के बारे में नहीं बताया है. दिल्ली अग्निशमन सेवा ने पुष्टि की है कि उसको शाम 6 बजकर 55 मिनट पर एक कार में धमाके की कॉल आई थी.
सीआरपीएफ़ के डीआईजी किशोर प्रसाद भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं और उन्होंने कहा है कि इस मामले में कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी। दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने मीडिया को बताया है कि लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के नज़दीक रेड लाइट पर शाम 6.52 बजे एक स्लो मूविंग व्हीकल रुका था जिसमें धमाका हुआ है और उस समय गाड़ी में पैसेंजर भी थे. उन्होंने कहा, “इस धमाके से आस-पास की गाड़ियों को भी क्षति हुई. जैसे ही इसकी सूचना मिली हम सारी एजेंसियां दिल्ली पुलिस, एफ़एसएल, एनआईए और एनएसजी की टीमें घटनास्थल पर आ चुकी हैं और हालात का जायज़ा ले रही हैं. इस धमाके की जांच की जा रही है और जल्दी ही इसका आंकलन करके इसके बारे में बताया जाएगा.”