लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के जुरू गांव में शुक्रवार को एक ग्रामीण का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने शव की पहचान रमेश उरांव (उम्र लगभग 50 वर्ष), पिता चैतू उरांव, निवासी जुरू गांव के रूप में की है। जानकारी के अनुसार, सुबह गांव के कुछ लोगों ने शव को देखा और इसकी सूचना तुरंत लेस्लीगंज थाना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, हालांकि मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही चल सकेगा।
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक सुराग जुटाए जा रहे हैं। फिलहाल मृतक के परिजनों द्वारा थाने में कोई लिखित आवेदन या शिकायत नहीं दी गई है।
ग्रामीणों में घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस से मांग की है कि घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि गांव में सुरक्षा का माहौल कायम रहे। पुलिस ने लोगों से अफवाहें न फैलाने और जांच में सहयोग करने की अपील की है।