
नीलाम्बर पिताम्बरपुर: लेस्लीगंज पुलिस ने लाखो देवी हत्या कांड के मुख्य आरोपी संदीप कुमार को रांची रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
मामला एक अक्टूबर की रात का है, जब कुँअर बांध गांव निवासी लाखो देवी (35 वर्ष), पति संजय भुइँया की घर में बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी संदीप कुमार, जो उसी गांव का रहने वाला है, का लाखो देवी से पहले से प्रेम संबंध था।
जानकारी के अनुसार, संदीप कुछ समय पहले बेंगलुरु काम करने गया था। लौटने के बाद उसे पता चला कि लाखो देवी ने उसका मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया है और किसी अन्य व्यक्ति से बातचीत कर रही है। इसी बात से नाराज़ होकर उसने हत्या की साजिश रची।
घटना के दिन जब लाखो देवी का परिवार दशहरा मेला देखने गया हुआ था, तब संदीप घर में पीछे के वेंटिलेटर से घुसा। उसने पहले लाखो देवी के साथ शारीरिक संबंध बनाए और फिर मसाला पीसने वाले लोढ़ा से उसका सिर कुचलकर हत्या कर दी। वारदात के बाद वह उसी रास्ते से भाग निकला।
पुलिस टीम ने तकनीकी निगरानी और खुफिया जानकारी के आधार पर आरोपी की लोकेशन रांची में ट्रेस की और उसे रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, संदीप ने प्रारंभिक पूछताछ में अपराध स्वीकार कर लिया है।