
लेस्लीगंज (पलामू): नवरात्र पर्व के अवसर पर पूरे पांकी विधानसभा क्षेत्र में दुर्गा पूजा पंडालों में श्रद्धा और उत्साह का माहौल है। इसी क्रम में क्षेत्र के युवा समाजसेवी बबन कुमार ने पांकी, तरहसी, मनातू और लेस्लीगंज के विभिन्न पूजा पंडालों का भ्रमण कर मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की।
भ्रमण के दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं से मुलाकात की और पूजा समितियों को आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया। समितियों के पदाधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और कहा कि समाजसेवियों का सहयोग त्योहारों के सुचारू संचालन और भव्य आयोजन में अहम भूमिका निभाता है।
इस अवसर पर बबन कुमार ने कहा, “नवरात्र का पर्व शक्ति और सद्भाव का प्रतीक है। हमें मां दुर्गा से प्रार्थना करनी चाहिए कि समाज में शांति, भाईचारा और समृद्धि बनी रहे।”
उनके इस सहयोग से पंडाल समितियों और श्रद्धालुओं में प्रसन्नता का माहौल देखा गया। क्षेत्रीय युवाओं ने भी उनके इस पहल की सराहना की और इसे प्रेरणादायक कदम बताया।