
लेस्लीगंज। आगामी दुर्गा पूजा महोत्सव को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता तारकेश्वर पासवान ने की।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में पासवान ने कहा कि “शांति केवल कहने से नहीं आती, इसे व्यवहार में अपनाना जरूरी है। शांति एकतरफा नहीं होती, बल्कि सभी समुदायों को मिलकर इसे कायम रखना पड़ता है।” उन्होंने पिछले दिनों मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई अप्रिय घटना पर चिंता जताते हुए कहा कि यदि इस प्रकार की प्रवृत्ति जारी रही तो सभी त्योहार प्रभावित होंगे।
थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय ने उपस्थित लोगों से अपील की कि त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। किसी भी पूजा पंडाल या गांव में उपद्रव की कोशिश होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें। साथ ही, त्योहार के दौरान फैलने वाली अफवाहों से सतर्क रहने और उन्हें रोकने में सहयोग करने की भी अपील की। उन्होंने बताया कि पुलिस की ओर से सभी पंडालों और प्रमुख स्थानों पर पुख्ता प्रबंध किए गए हैं तथा गश्ती दल लगातार निगरानी करेगा।
बैठक में पूजा पंडालों की सुरक्षा, बिजली और पानी की व्यवस्था, साफ-सफाई, यातायात नियंत्रण, मूर्ति विसर्जन के दौरान प्रशासनिक प्रबंधन और शराब की बिक्री पर रोक जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि दुर्गा पूजा के दौरान अफवाह फैलाने या आपसी विवाद भड़काने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर जीप सदस्य विजय राम, बसंत वर्मा, बजरंगी प्रसाद, विनोद राम, द्वारिका साहू, तनवीर आलम, मुखिया रेखा देवी, पिंकी यादव, गीता देवी, पूर्णिमा देवी, पूर्व मुखिया भोला साहू, बीरेंद्र राम, छोटेलाल सोनी समेत कई गणमान्य लोगों ने अपने विचार रखे।
(रिपोर्ट – जैलेश)