
लेस्लीगंज प्रखंड के लोटवा गांव में वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट की कपड़ा बैंक इकाई और उपेक्षित मातृभूमि पलामू टीम ने जरूरतमंद परिवार को नये वस्त्र उपलब्ध करा रही है। यह वही परिवार है जिसकी महिला सदस्य ने बीमारी और भूख से तंग आकर अपने शिशु को महज पचास हजार रुपये में बेच दिया था। मीडिया की तत्परता और प्रशासन की पहल पर बच्चा सुरक्षित मां के पास लौट आया, लेकिन आज भी यह परिवार बुनियादी सुविधाओं से वंचित है।
दुर्गापूजा के मौके पर ट्रस्ट की सचिव शर्मिला शुमि और डॉ. अमितू सिंह ने परिवार के पांचों बच्चों और माता-पिता को नए कपड़े दिए ताकि वे भी समाज की तरह त्योहार का आनंद ले सकें। इस अवसर पर समाजसेवी कमलेश सिंह ने परिवार को सरकारी योजनाओं से जोड़ने का आश्वासन दिया। पांकी की मंजूलता, महरेजा की अनामिका सिंह, रवि शर्मा और पंकज प्रसून भी मौके पर मौजूद रहे।
टीम ने यह वादा किया कि वे समय-समय पर परिवार की मदद के लिए आते रहेंगे। वहीं, टीम सौभाग्य सृजन की ओर से बच्चों की शिक्षा के लिए प्रेरित किया गया। आधार कार्ड न होने की वजह से यह परिवार सरकारी योजनाओं और बच्चों की स्कूली शिक्षा से वंचित है। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपील की कि सामूहिक प्रयास से इनके जीवन में बदलाव लाया जा सकता है और समाज के लोग भी आगे आकर सहयोग करें।