
विजया गार्डेन कराओके क्लब (VGKC) के तत्वावधान में रविवार, 14 सितम्बर को आशीर्वाद भवन वृद्धाश्रम, बराद्वारी में संध्या 4 बजे एक संगीतमय अनुदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य वृद्धाश्रम में रह रहे वरिष्ठ नागरिकों के जीवन में संगीत के माध्यम से उल्लास और उत्साह भरना था, ताकि वे अपनी चिंताओं को भुलाकर कुछ पल खुशियों की मधुर दुनिया में बिता सकें।
कार्यक्रम का शीर्षक “किसी के वास्ते हो मेरे दिल में प्यार” रखा गया था। इस अवसर पर न सिर्फ सुरमयी गीत प्रस्तुत किए गए, बल्कि वृद्धाश्रम के निवासियों के साथ सामूहिक भोजन भी किया गया, जिसने इस संध्या को और अधिक आत्मीय एवं यादगार बना दिया।
VGKC के चेयरमैन डॉ. जे.एल.पी. राजू तथा संस्थापक श्री जेम्स डेविस की गरिमामयी उपस्थिति में क्लब के सदस्य कलाकारों ने अपने गीतों से वरिष्ठ नागरिकों का भरपूर मनोरंजन किया। विभिन्न पेशों से जुड़े इन सदस्यों का एक ही ध्येय है—संगीत के माध्यम से समाज में खुशियाँ और सकारात्मक ऊर्जा फैलाना।
इस अवसर पर समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों में डॉ. प्रीति किरण (सहायक प्राध्यापक, श्रीनाथ यूनिवर्सिटी एवं कार्यक्रम की मीडिया प्रभारी), अनिका किरण (छात्रा, डी.ए.वी. बिष्टुपुर), अमित वर्मा (व्यवसायी), अमर जी (पैथोलॉजिस्ट), शांतनु पाल (सेवानिवृत्त, टाटा स्टील), एम. विद्या (शिक्षिका, सेंट जोसेफ स्कूल), पार्थो मुखोपाध्याय (हेड एडमिन, टाटा मोटर्स हॉस्पिटल), आलोक कुमार (पूर्व सरकारी अधिकारी), विश्वजीत मुखर्जी (पूर्व सप्लाई एग्जीक्यूटिव, टाटा स्टील), सुजाता जी (गृहिणी एवं पूर्व गणित शिक्षिका), राणा जी (व्यवसायी) और जयश्री (इंश्योरेंस एडवाइज़र) शामिल रहे। सभी ने अपने गीतों से माहौल को उल्लासमय बना दिया।
कार्यक्रम की आकर्षक उद्घोषणा किशोर कुमार शर्मा और पार्थो मुखोपाध्याय ने की। वहीं आलोक जी और अमित जी के गीतों ने वातावरण को और भी मधुर बना दिया। इस संगीतमय शाम में आलोक जी, अमित जी, किशोर कुमार जी, पार्थो जी, राणा जी, अमर जी, शांतनु जी, मुक्तेश्वर जी, बेबी अनिका, जयश्री, सुजाता जी, विद्या जी, डॉ. प्रीति जी तथा लिली जी की प्रस्तुतियों ने सभी का दिल जीत लिया और कार्यक्रम को अविस्मरणीय बना दिया।