आगामी करमा पर्व और ईद-उल-मिलाद को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के उद्देश्य से छिपादोहर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी (एमओ) ने की, जबकि संचालन थाना प्रभारी यकीन अंसारी ने किया।
बैठक में अधिकारियों ने कहा कि त्योहारों के दौरान सौहार्द बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। प्रशासन ने आश्वस्त किया कि कानून व्यवस्था को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां की गई हैं।
बैठक में क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे। इनमें निजाम अंसारी, श्रवण सिंह, सतरोहन सिंह, अशोक प्रसाद, बेरोनिका कुजूर, शेरअली सहित अन्य लोग शामिल थे।
पुलिस प्रशासन की ओर से एसआई रविशंकर सिंह, एएसआई इंद्रजीत तिवारी, अनंत कुमार व धीरन कुमार भी उपस्थित रहे।
सभी समुदायों ने संकल्प लिया कि पर्वों को शांति, भाईचारे और आपसी सद्भाव के साथ मनाया जाएगा।