
छिपादोहर थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव में हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने महज 24 घंटे में खुलासा कर दिया। इस घटना में पत्नी सोनमणि देवी और उनके तीन वर्षीय बेटे सूरज उरांव की निर्मम हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी और मृतका के पति मोहनलाल उरांव को गिरफ्तार कर लिया है।
शनिवार को छिपादोहर थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में बरवाडीह एसडीपीओ भरत राम ने बताया कि 28 अगस्त को सोनमणि देवी काम से लौटकर घर आई थीं। घर लौटने के बाद पति-पत्नी के बीच पैसों को लेकर कहासुनी हुई, जो धीरे-धीरे गंभीर विवाद में बदल गई। गुस्से में आकर मोहनलाल ने पहले पत्नी और फिर मासूम बेटे की धारदार हथियार से हत्या कर दी।
एसआईटी ने की त्वरित कार्रवाई
एसडीपीओ ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए लातेहार एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया। टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया, तकनीकी साक्ष्य जुटाए और लगातार छापेमारी कर आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है।
एसआईटी टीम में छिपादोहर के सब-इंस्पेक्टर रितेश कुमार राव, गारू थाना प्रभारी पारसमणी, सब-इंस्पेक्टर विकाशेंदु त्रिपाठी, एएसआई इंद्रजीत तिवारी, आईआरबी और सैट के जवान शामिल थे। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ जारी है और जल्द ही उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।
छिपादोहर से पंकज गिरी की रिपोर्ट