
तरहसी प्रखंड के सेलारी पैक्स भवन में बुधवार को किसानों ने यूरिया खाद को लेकर जमकर हंगामा किया। किसानों का आरोप है कि पैक्स अध्यक्ष हिरवर पांडेय ने सरकारी दर पर खाद उपलब्ध कराने के बजाय ऊंची कीमत वसूल की और रात में 140 बोरी खाद पाटन थाना क्षेत्र के हिसरा बरवाडीह के किसानों को बेच दी।
स्थानीय किसानों का कहना है कि सरकार ने खाद का मूल्य 266 रुपये प्रति बोरी तय किया है, लेकिन पैक्स अध्यक्ष 350 रुपये वसूल रहे हैं। इसके बावजूद कई किसानों को खाद नहीं दी गई, जबकि उनसे एडवांस में पैसे भी लिए गए।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जांच के समय वास्तविक पीड़ित किसानों को सूचना नहीं दी गई और सचिव के करीबियों ने बयान दिए। प्रखंड कृषि पदाधिकारी निलेश रंजन तिवारी मौके पर पहुंचे और सचिव ने कबूल किया कि खाद भेजा गया था, परंतु अधिक कीमत वसूलने पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। किसानों ने चेतावनी दी कि जब तक खाद सरकारी दर पर पारदर्शिता के साथ उपलब्ध नहीं कराया जाएगा, आंदोलन जारी रहेगा।
तरहसी से जैलेश की रिपोर्ट