
बरवाडीह थाना क्षेत्र के कुटमू–मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पर शनिवार को केचकी वन विभाग के चेक नाका के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोग घायल हुए, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घायलों की पहचान
- कंचन सिंह (20 वर्ष), पिता – कमलेश सिंह, निवासी – दो चांदो, पलामू
- धर्मेंद्र सिंह (30 वर्ष), पिता – राजेश्वर सिंह, निवासी – चांदो, पलामू
- खादिम अंसारी (55 वर्ष), पिता – एमडी अली, निवासी – पोखरी
घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को 108 एंबुलेंस के जरिए बरवाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। डॉ. विवेक कुमार की देखरेख में प्राथमिक उपचार के बाद कंचन सिंह और खादिम अंसारी को बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया।
हादसे का कारण
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, दोनों मोटरसाइकिलें तेज रफ्तार में थीं और मोड़ पर अचानक आमने-सामने आ गईं, जिससे जोरदार टक्कर हो गई।
सड़क सुरक्षा पर सवाल
इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। केचकी चेक नाका के पास पूर्व में भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, बावजूद इसके कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए।
पंकज गिरी की रिपोर्ट