
चतरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद कालीचरण सिंह ने शुक्रवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से शिष्टाचार भेंट की। मुलाकात के दौरान उन्होंने छिपादोहर रेलवे स्टेशन पर बरकाकाना–पटना पलामू एक्सप्रेस के ठहराव सहित कई अहम जनहित मुद्दे उनके समक्ष रखे।
बैठक में सांसद ने आंटीखेता में रेल हॉल्ट के निर्माण, हेहगड़ा–कुमांडीह स्टेशन के बीच नई सुविधा, तथा उकामाड़ और मंगरा में रेल अंडरपास निर्माण की भी मांग की। उन्होंने कहा कि इन प्रस्तावों के पूरा होने से क्षेत्र के लोगों को आवाजाही, शिक्षा, चिकित्सा और रोजगार के अवसरों में बड़ी सुविधा मिलेगी।
स्थानीय भाजपा नेता भीमानंद गिरि ने सांसद के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि छिपादोहर जैसे स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव ग्रामीण विकास के लिए बेहद जरूरी है।
इस पहल का स्वागत मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता, महामंत्री मुन्ना गुप्ता, अजय प्रसाद सहित कई स्थानीय नेताओं ने किया और उम्मीद जताई कि रेल मंत्रालय इन मांगों को शीघ्र स्वीकृति देगा।