
बिना इंजीनियर निगरानी के घटिया सामग्री से ढलाई, जांच की उठी मांग
छिपादोहर थाना क्षेत्र के कुचिला पंचायत में आरईओ विभाग द्वारा पंचायत भवन से बरवागढ़ा स्कूल तक करोड़ों की लागत से बनाई जा रही पीसीसी सड़क में गंभीर अनियमितताओं का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है और तकनीकी मानकों की खुली अनदेखी हो रही है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, पीसीसी ढलाई में उच्च गुणवत्ता वाली बालू के स्थान पर घटिया बालू का प्रयोग हो रहा है, जिससे सड़क की मजबूती पर सवाल उठने लगे हैं। सबसे बड़ी चिंता यह है कि कार्य स्थल पर किसी तकनीकी अभियंता की मौजूदगी नहीं है, जिससे गुणवत्ता पर नियंत्रण लगभग खत्म हो गया है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि इसी तरह निर्माण होता रहा तो सड़क कुछ महीनों में ही टूट-फूट जाएगी और जनता का मेहनत से कमाया सरकारी धन व्यर्थ चला जाएगा। मुकेश राम, दिकू भुईया, अरबिंद राम, बाबूलाल भुईया, रविंद्र राम और बिरजू राम समेत कई ग्रामीणों ने उच्चस्तरीय जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि आगे का काम योग्य अभियंताओं की निगरानी में कराया जाए ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ आम जनता को मिल सके और भ्रष्टाचार पर रोक लग सके।
(छिपादोहर से पंकज गिरी की रिपोर्ट)