
यूरिया खाद की कालाबाज़ारी और मनमानी वसूली से परेशान किसानों की शिकायत पर जिला कृषि पदाधिकारी दीपक कुमार ने बुधवार को छापेमारी अभियान चलाया। इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया और कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर फरार हो गए।
किसानों ने आरोप लगाया था कि लेस्लीगंज बाजार में खाद-बीज दुकानदार सरकारी दर से अधिक कीमत पर यूरिया बेच रहे हैं। शिकायत के आलोक में जिला कृषि पदाधिकारी की टीम ने लक्ष्मी खाद बीज दुकान का औचक निरीक्षण किया। यहां किसानों की शिकायत सही पाई गई और दुकानदार को सरकारी रेट से कहीं ज्यादा कीमत पर यूरिया बेचते हुए पकड़ा गया।
निरीक्षण की खबर फैलते ही बाजार के अन्य दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं और मौके से गायब हो गए।
जिला कृषि पदाधिकारी दीपक कुमार ने बताया,
“खाद-बीज की कालाबाज़ारी किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बाजार में खाद की कोई कमी नहीं है। सरकारी दर 266 रुपये प्रति बोरा तय है और दुकानदारों को इसी कीमत पर यूरिया बेचना होगा। उल्लंघन करने वालों पर सरकारी नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
इस छापेमारी दल में प्रखंड कृषि पदाधिकारी डॉ. इश्तेयाक अहमद, BTM अनिल कुमार समेत अन्य अधिकारी शामिल थे।