
पांकी थाना रोड स्थित तुलेश्वर अकैडमी के संचालक तुलेश्वर यादव पर छात्रा ने दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता के पिता ने 18 अगस्त को महिला थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।
आवेदन में बताया गया है कि पीड़िता उसी घर में किराये पर रहती थी, जहां कोचिंग संचालक भी रहते हैं। आरोप है कि 31 जुलाई की रात को तुलेश्वर यादव ने छात्रा को कमरे में अकेला पाकर दुष्कर्म किया और घटना की जानकारी किसी को न देने की धमकी दी। उसने जान से मारने और पूरे परिवार को नुकसान पहुंचाने की चेतावनी भी दी।
डरी-सहमी छात्रा ने यह बात अपनी मां को बताई, जिसके बाद मामला उसके पिता तक पहुंचा। पिता ने घटना से आहत होकर महिला थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के आलोक में महिला थाना के एसआई कैलाश प्रसाद सिंह ने तुलेश्वर यादव को पकड़ने के लिए छापेमारी की, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो गया।
स्थानीय लोगों ने दबे स्वर में यह भी बताया कि पूर्व में भी तुलेश्वर यादव पर कोचिंग की छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप लगे थे, लेकिन तब मामला दबा दिया गया था।
(पांकी से जैलेश की रिपोर्ट)