
पलामू के कुख्यात गैंगस्टर डब्लू सिंह ने आज पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पलामू पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि डब्लू सिंह पर हत्या, रंगदारी और आर्म्स एक्ट समेत कुल 37 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
आत्मसमर्पण के बाद मीडिया से बातचीत में डब्लू सिंह ने अपराध की राह को अपनी “जीवन की सबसे बड़ी गलती” बताया। उन्होंने कहा कि अब वे पूरी तरह सुधरना चाहते हैं और आगे अपराध की दुनिया से दूरी बनाएंगे। साथ ही उन्होंने कोर्ट की प्रक्रिया को स्वीकार करने की बात कही।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पलामू एसपी ने कहा कि अपराधियों और नक्सलियों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। इसके तहत पुनर्वास योजनाओं के साथ-साथ आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने संगठित अपराध से जुड़े लोगों से भी आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में लौटने की अपील की।